जन सुनवाई कार्यक्रम में आयी 7 शिकायतें, 3 का डीएम ने मौक पर ही कराया निस्तारण

जन सुनवाई कार्यक्रम में आयी 7 शिकायतें, 3 का डीएम ने मौक पर ही कराया निस्तारण
डीएम ने अधिकारियों को दिए जनसमस्याओं और सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों को शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश
हरिद्वार, 11 अगस्त। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा प्रत्येक सोमवार को आयोजित किए जा रहे जन सुनवाई कार्यक्रम में दर्ज करायी गयी 7 समस्याओं में से 3 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष समस्याओं को संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में कुंवरपाल सिंह निवासी सीतापुर ज्वालापुर ने भूमि खाता सख्या 38 के खसरा नंबर 147 जो किं ग्राम माजरी परगना रुड़की खतौनी के दुरुस्त करने की मांग की गई। अशोक पाल ग्राम ब्रह्मपूरी रावली महदूद ने अपनी जमीन पर किए जा रहे अवैध कब्जा व निर्माण कार्य को रूकवाने के लिए आवश्यक करवाई की मांग की। अजब सिंह ग्राम बाकरपुर तहसील लक्सर ने ट्यूबवेल लगाने के लिए विद्युत कनेक्शन हेतु विद्युत खंभे लगाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। नकली राम ग्राम रानी माजरा ज्वालापुर ने अवैध खनन के कारण भूमि कटाव से हो रहे नुकसान के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की। राजकुमार एवं हरिनाम कटियार ने 8 अगस्त को न्यू शॉपिंग कॉम्प्लेक्स शिवालिक नगर में जिला प्रशासन द्वारा हटाए गए अतिक्रमण के बाद पुनः ठेली लगाने वाले के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के संबंध में शिकायती पत्र दिया गया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को जनसुनवाई में जनता द्वारा दर्ज करायी जाने वाली समस्याओं का त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करने, किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं स्थिलता नहीं बरतने और स्थिलता बरतना पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक करवाई के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन समस्याओं पर स्थलीय निरीक्षण मौका मुआयना किया जाना है। उसके लिए तत्काल मौके पर जाकर आवश्यक करवाई करना सुनिश्चित करें तथा इसकी आख्या जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराएं।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एल 1 एल 2 पर लंबित शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को सभी अधिकारी गंभीरता से लेते हुए उसका निस्तारण संवेदनशीलता के साथ करना सुनिश्चित करे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अपर जिलाधिकारी वित्त दीपेंद्र सिंह नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, परियोजना निर्देशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला अर्थ एवं संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी, अधिशासी अभियंता सिंचाई ओमजी गुप्ता, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित जिला स्तरीय सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।