चंपावत में चिकन के आरोपित युवकों युवाओं से रगड़वाई नाक – वीडियो वायरल

चंपावत में चिकन के लेग पीस न देने पर लड़को ने दुकानदार से की मारपीट ,आरोपित युवकों के रिश्तेदार ने युवाओं से रगड़वाई नाक,

वीडियो वायरल देखे वीडियो

मीट विक्रेता से मारपीट करने वाले दो युवकों के रिश्तेदार ने युवकों व उसके साथियों से बीच रोड पर माफी मंगवाते हुए नाक रगड़वाई। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में 8 से 9 युवकों को एक व्यक्ति द्वारा एक निजी प्रतिष्ठान के आगे नाक पकड़वा कर सड़क पर नाक रगड़ने और माफी मांगने की हिदायतें दी जा रही हैं। जिसको सुनकर युवक वैसा ही कर रहे हैं जैसा हिदायत देने वाला व्यक्ति उनसे कह रहा है।
28 जुलाई को जीआइसी चौक स्थित एक मीट की दुकान पर पहुंचे दो युवकों ने दुकानदार से दो किलो चिकेन के लेग पीस देने को कहा। इस पर मीट विक्रेता अल्ताफ कुरेशी ने इतनी बड़ी मात्रा में लैग पीस नहीं होने को कहा। इससे दोनों युवक भड़क गए। विरोध करने पर युवकों ने अल्ताफ को गाली गलौच करके मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने दुकान के शीशे भी तोड़ डाले। वहीं बीच-बचाव करने आए मकान मालिक और उनके बेटे के साथ भी युवकों ने मारपीट कर दी। घटना में पीडि़त की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने ढकना बड़ोला निवासी सचिन सिंह और पंकज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।हालांकि दोनों पक्षों के बीच 30 जुलाई को समझौता हो गया था। जिसके बाद आरोपित एक युवक के चाचा जो आर्मी से रिटायर्ड हैं। वह जीआइसी चौक स्थित एक दुकान के सामने युवाओं को समझा बुझाकर भविष्य में ऐसी गलती ना करने हेतु हिदायत दे रहे हैं। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चाचा किस तरह युवाओं से सड़क पर नाक रगड़वा कर उठक बैठक करा रहे हैं। वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने वीडियो नहीं देखी है। सुनने में जरूर आया है कि युवाओं से सार्वजनिक माफी मंगवाते हुए नाक रगड़वाई है। इसके बारे में पता किया जा रहा है। अगर युवाओं द्वारा इस संबंध में कोई शिकायत आती है तो उसमें कार्यवाही की जाएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.