कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा

हरिद्वार

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज देशभर में भारत जोड़ों तिरंगा यात्रा निकली गई। आर्य नगर चौक से देवपुरा चौक तक भारत के स्वतंत्रा सेनानियों की याद में यह यात्रा निकाली गई। इस यात्रा की अगुवाई पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने सैकड़ों की संख्याओ में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं के साथ की ।कांग्रेस नेता सतपाल महाराज ने बताया कांग्रेस 9 से 15 अगस्त तक हर जिले में 75 किलोमीटर की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी । यात्रा के दौरान बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा की जाएगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू ने इस देश की आजादी में नींव रखी थी जिसके फलस्वरूप लाखो स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से हमे यह आजादी मिली है इसी उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है और सभी राजनैतिक पार्टियों को राजनीति भूल कर आजादी के 75वे स्वतंत्र दिवस को बड़ी ही धूम – धाम से मनाना चाहिए

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.