कैमरे लगाने को लेकर शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक

अपराधों पर अंकुश लगाने सुरक्षा हेतु कैमरे लगाने को लेकर शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक

शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा जी की अध्यक्षता में नगर पालिका क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने सुरक्षा हेतु कैमरे लगाने अतिक्रमण त्यौहारों के समय बाजार में यातायात की सुगमता आदी अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर पुलिस अधिकारीयों के साथ नगर पालिका कार्यालय में समन्वय-समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्रवासियों को किसी भी प्रकार कि समस्या क्षेत्र में न हो इसके लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं। आज क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जल्द ही समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जायेगा। क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुरे नगर पालिका क्षेत्र में कैमरे लगाने का कार्य किया जाएगा इसके लिए भी आज पुलिस प्रशासन के साथ सकारात्मक वार्ता हुई। साथ ही त्यौहारों के समय पुरे क्षेत्र में क्षेत्रवासियों को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या ना हो उसके लिए भी पुलिस प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की जाये।जिन चौराहों पर ट्रैफिक ज्यादा है। उन पर ट्रैफिक कर्मी की व्यवस्था व महिलाओं के साथ चैन स्केचिंग, मोबाइल छिनने आदि घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस की गस्त बढ़ाने के सुझाव दिए गए। इस सार्थक बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान , पुलिस क्षेत्राधिकारी निहारिका, कोतवाली प्रभारी रानीपुर, प्रभारी ज्वालापुर, थाना प्रभारी सिडकुल, सभासद गण, कार्यकर्ता बंधु एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि सम्मिलित रहें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.