गौहरीमाफी में आयोजित किसान मेले में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को जैविक और उन्नत खेती करने की जानकारी दी

 

रायवाला

गौहरीमाफी में आयोजित किसान मेले में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को जैविक और उन्नत खेती करने की जानकारी दी। मेले का उदघाट्न विधनसभा अध्य्क्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने किया। क़ृषि मेले में जैविक उत्पादों व क़ृषि यन्त्रों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बना रहा।

गुरुवार को गोहरीमाफी में आयोजित हुए कृषि मेले का उदघाट्न विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने किया। विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कृषि मेले में पहुँचे किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है और विभिन्न योजनाएं किसानों के लिए चला रही है। जिससे किसानों की आय में बढोत्तरी हो सके। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने जैविक खेती को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आने वाला समय जैविक उत्पादों का है। इसलिए किसानों को जैविक खेती करनी चाहिए। क़ृषि मेले में सहायक कृषि रक्षा अधिकारी इंदु गौदियाल ने किसानों को फसल बीमा, जैविक खेती और कृषि यंत्रों से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करायी । उन्होने बताया कि किसानों के लिए कृषि यंत्रों पर 50 से 80% तक का अनुदान विभाग द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहिए। वहीं विभिन्न स्वयं सहायता समूहों व जैविक कृषि समूह द्वारा ऑर्गेनिक उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गयी । इस दौरान ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, सहायक कृषि रक्षा अधिकारी सोहन पोखरियाल, नरेश नौटियाल, ग्राम प्रधान गोहरीमाफी रोहित नौटियाल, रायवाला के ग्राम प्रधान सागर गिरी, सोहन सिंह कैंतुरा, ओम प्रकाश पाण्डे, संदीप खंतवाल देवेंद्र असवाल, विरेन्द्र गौनियाल, जयपाल सिंह चौहान, रमेश कण्डारी, आशीष जोशी आदि मौजूद रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.