राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया।

मातृ शिशु सेवा केन्द्र का रायवाला में शुभारम्भ हुआ, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया।

एंकर- श्री सत्य साईं स्वास्थ्य एवं शिक्षा ट्रस्ट का उत्तराखण्ड में पहला मातृ एवं शिशु सेवा केन्द्र का शुभारम्भ उत्तराखण्ड के राजयपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवा निवृत्त) गुरमीत सिंह ने किया। इस अवसर पर काबीना मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द मुनि व रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा भी मौजूद रहे।
इस दौरान उन्होंने कहा की सत्य साईं बाबा के आशीर्वाद से श्री सत्य साईं स्वास्थ्य एवं शिक्षा ट्रस्ट मानव सेवा के क्षेत्र में विशेष कर मातृ एवं शिशु सेवा देश के अन्य प्रान्तों में कार रही है। अब उत्तराखण्ड में भी सेवा के लिए रायवाला से शुरुवात कर रही है जो कि गौरव की बात है। और उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देवों व संतों की भूमि है। संत ही मनुष्य जीवन को सही मार्ग दर्शन के साथ अन्त तक लेकर जाता है।
कार्यक्रम में परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द मुनि महाराज ने बोलते हुए कहा कि सत्य साईं बाबा एक महान संत थे जिन्होंने से मनुष्य को निस्वार्थ मानव सेवा का मंत्र दिया।
कार्यक्रम में प्रदेश के काबीना मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने सत्य साईं ट्रस्ट के निस्वार्थ सेवा उत्तराखण्ड के लिए महत्वपूर्ण बताया। श्री सत्य साईं स्वास्थ्य एवं शिक्षा ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ सी श्रीनिवास ने बताया कि
ट्रस्ट द्वारा फिलहाल रायवाला से छोटी शुरुवात की है निकट भविष्य में उत्तराखण्ड सरकार के साथ मिलकर पहाड़ी क्षेत्रों व पिछड़े इलाकों में जा कर मानव सेवा का कम करेंगे।सेवा केन्द्र के स्थापन में रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा का भी योगदान रहा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.