अवैध स्मेक की तस्करी में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

रानीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अवैध स्मेक की तस्करी में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

हरिद्वार कोतवाली रानीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अवैध स्मेक की तस्करी करते तीन अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में सलेमपुर चौक से जमालपुर जाने वाली नहर पटरी के पास से अवैध स्मेक की तस्करी में लिप्त दो अभियुक्त अमित बंसल पुत्र राकेश बंसल निवासी मुजफ्फरनगर उम्र 39 वर्ष और दीपक बंसल पुत्र जयप्रकाश बंसल निवासी मुजफ्फरनगर उम्र 57 वर्ष को अवैध स्मेक एवं एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया वही अभियुक्त गणों की निशानदेही पर एक अन्य अभियुक्त राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ निवासी हरिद्वार उम्र 37 वर्ष को उसके घर से स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया पकड़े गए अभियुक्तों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है पकड़े गए अभियुक्तों में से राजा उर्फ इरफान पर पहले से अलग-अलग धाराओं में 10 मुकदमे पंजीकृत है

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.