देश में ओमिक्रॉन के खतरे के बीच एक बार फिर कोरोना केसों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। पुडुचेरी में ओमिक्रॉन की दस्तक के अलावा मंगलवार को मुंबई में 1,377 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं, जबकि महाराष्ट्र प्रदेश में एक दिन में 2172 नए मामले सामने आए। यही हाल देश की राजधानी दिल्ली का भी है, यहां 496 नए कोरोना केस सामने आए। ये आंकड़ा 4 जून के बाद सर्वाधिक है। उधर, दिल्ली सरकार ने स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं जबकि कई पाबंदियां भी लागू कर दी हैं।
देश में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। नतीजन दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में भी कोरोना के रिकॉर्ड केस दर्ज किए जा रहे हैं। दिल्ली में जहां सात महीने बाद कोरोना केस 496 दर्ज हुए तो वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2172 नए केस सामने आए। अकेले मुंबई शहर में कोरोना के 1377 नए केस दर्ज हुए। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का 55 प्रतिशत हिस्सा मुंबई में दर्ज हुआ है। बीएमसी के मुताबिक, 338 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.