पेपर लीक मामले में कांग्रेसियों और आप पार्टी के नेताओं ने किया प्रदर्शन

बैरीगेट तोड़ते हुए लोक सेवा आयोग के गेट पर चढ़ गए कांग्रेसी, पेपर लीक मामले में कांग्रेसियों और आप पार्टी के नेताओं ने किया प्रदर्शन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के बाद 8 जनवरी को हुई पटवारी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद आज हरिद्वार लोक सेवा आयोग का कांग्रेस और आप पार्टी द्वारा घेराव किया गया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की इस मौके पर उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, भगवानपुर विधायक ममता राकेश सहित भारी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के गेट पर चढ़ कर अपना विरोध किया। वही पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कॉंग्रेसिओं और आप पार्टी के कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर लिया है।

आठ जनवरी को पटवारी परीक्षा पेपर लीक के बाद जहां छात्र-छात्राओं में काफी रोष है तो वहीं अब इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है आज भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का घेराव किया। पटवारी की परीक्षा देने के बाद विरोध कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना है हम लोगों ने अभी पटवारी का पेपर दिया और भी बहुत सारे एग्जाम दिए हैं कुछ एग्जाम इन्होंने कैंसिल कर दिए दूर-दूर से बच्चे एग्जाम देने के लिए आते हैं और साथ ही मेहनत भी करते हैं मां बाप ठेलो पर सामान बेचकर अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर बड़ा अधिकारी बनाने के सपने देखते हैं और जो बच्चे एग्जाम में पास होने वाले होते हैं तो दूसरे ही दिन पेपर लीक की बात कहते हैं।

 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पर भारी संख्या में कांग्रेसियों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया और साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की वही उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी का कहना है उत्तराखंड की भ्रष्ट सरकार जो इन भर्ती एजेंसियों को संरक्षण दे रही है जब विपक्ष द्वारा UKSSSC को खोला गया था और सीबीआई जांच की मांग करी गई थी तो वहीं सरकार अपनी और एसटीएफ की पीठ थपथपा ने का काम कर रही थी और  एज महीने के अंदर सारे अपराधी छूट कर बाहर आ जाते हैं नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कैसे भ्रष्टाचार कर रहा है इसको लेकर हमने विधानसभा के पटल पर रखा था लेकिन सरकार का इस और कोई ध्यान गया ही नहीं पटवारी भर्ती का पेपर लीक और इससे पहले पुलिस की भर्ती लोक सेवा आयोग की सारी भर्तियों को निरस्त करना चाहिए।

भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने लोकसभा आयोग का घेराव करते हुए जोत सिंह बिष्ट का कहना है उत्तराखंड के अंदर जो नकल माफिया हैं अपराधी हैं बिल्कुल बेखौफ होकर के घूम रहे हैं वह जानते हैं कि करोड़ों कमाने के बाद कुछ लाख खर्च करने के बाद हम जेल से बाहर आ जाएंगे और फिर मौज करेंगे सरकार का आचरण अगर सही होता सरकार जिम्मेदारी से काम करती।

 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस दोनों ही राजनीतिक पार्टियों को लोक सेवा आयोग के  गेट से पहले रोकने का इंतजाम कर चुकी थी लेकिन कार्यकर्ताओं में पुलिस के सारे इंतजाम को ताक पर रखकर लोक सेवा आयोग के गेट पर चढ़कर प्रदर्शन किया

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.