पौराणिक मंदिर मैं चोरी करने वाला अभियुक्त चवन्नी हुआ पुलिस कस्टडी से फरार

हरिद्वार

3 दिन पूर्व कनखल के पौराणिक दरिद्र भंजन महादेव मंदिर में चांदी का क्षत्र और कीमती सामान चुराने के आरोप में पकड़ा गया एक अभियुक्त पुलिस की कैद से फरार हो गया है। घटना कनखल थाने की है। बताया जा रहा है। मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों रवि सरदार और चवन्नी को गिरफ्तार किया था। गुरुवार देर रात हुई उनकी गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाना था लेकिन शुक्रवार सुबह जब पुलिस इन को कोर्ट ले जाने की तैयारी कर रही थी। तभी अभियुक्त चवन्नी बाथरूम का बहाना बनाकर थाना परिसर में बने टॉयलेट में गया और अंदर से ही खिड़की से भाग निकला। थाने से कैदी फरार होने की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फरार कैदी चवन्नी की तलाश में कई पुलिस टीमें बनाई गई हैं। 6 माह पहले भी कनखल थाने से एक मुजरिम फरार हो गया था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.