डॉक्टर बनने की चाह में बन गया अपराधी

डॉक्टर बनने की चाह में बन गया अपराधी पतंजलि योगपीठ में फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहा था पुलिस ने गिरफ्तार कर किया मुकदमा दर्ज

डॉक्टर बनने की चाह में एक युवक अपराधी बन गया मामला पतंजलि योगपीठ चिकित्सालय का है जहां पर एक युवक फर्जी डॉक्टर बंदकर अस्पताल परिसर में घूमता हुआ पकड़ा गया युवक अस्पताल परिसर में घूमकर बाहर से आने वाले मरीजों को ठगने का कार्य कर रहा था युवक पूर्व में पतंजलि विश्वविद्यालय में डाक्टरी की पढ़ाई करता था मगर गलत हरकतों की वजह से पतंजलि विश्वविद्यालय ने युवक को निलंबित किया था जिससे युवक की डॉक्टर बनने की ख्वाहिश अधूरी रह गई थी इसी ख्वाहिश को पूरी करने के लिए युवक पतंजलि में फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहा था पतंजलि के कर्मचारियों को युवक पर शक हुआ तो पूछताछ की गई और सारा मामला सामने आया युवक को बहादराबाद पुलिस के हवाले किया गया

पकड़ा गया युवक मूलता बिहार का रहने वाला है एसपी क्राइम रेखा यादव का कहना है कि पतंजलि योगपीठ में एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ पाया गया युवक द्वारा डॉक्टर के कपड़े पहने गए थे पतंजलि योगपीठ के सुरक्षाकर्मियों द्वारा पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपना परिचय डॉ अशोक के रूप में दिया जब युवक की आईडी चेक की गई तो आईडी राहुल नाम की थी राहुल पतंजलि योगपीठ में 4 साल पहले पढ़ाई करता था और पतंजलि योगपीठ द्वारा निलंबित किया गया था राहुल को डॉक्टर बनने की चाह थी इसी कारण राहुल पतंजलि योगपीठ में पहुंचा पुलिस द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस की पूछताछ में अभी तक पता चला है कि डॉक्टर बनने की चाह में राहुल द्वारा इस कार्य को किया गया

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.