मौत पर सवाल

मौत पर सवाल
हाल ही में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा का कहना है कि सरकार स्वास्थ्य को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है और एयर एंबुलेंस चलाने की बात करती है लेकिन प्रदेश में हालात यह है कि भारतीय जनता पार्टी अपने ही कैबिनेट मंत्री को एयर एंबुलेंस की सेवा नहीं दे पाई यदि समय से चंदन राम दास को एंबुलेंस की सेवा मिल जाती तो शायद चंदन रामदास की जान बचाई जा सकती थी और बीजेपी फोन न उठाने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही करने के बजाय झूठ बोलकर हमारी नेता इंद्रा हरदेश को एयर एंबुलेंस देने की बात कर रही है बीजेपी को शर्म आनी चाहिए
आज प्रदेश में ब्यूरो करेसी इतनी हावी हो चुकी है की अधिकारी फोन उठाना भी गवारा नहीं समझते
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी पलटवार किया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह भूल गई है कि इंदिरा हृदेश जी को भी एयर एंबुलेंस बीजेपी सरकार ने हीं दी थी और अब जिस तरीके से कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है उससे लगता है कि कांग्रेस मृत आत्मा का अपमान कर रहे हैं

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.