वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रवाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने आज देहरादून से दिल्ली के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर वर्चुअल माध्यम से वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया।वहीं हरिद्वार में भी ट्रेन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में विधायक और साधु संतों समेत स्थानीय लोग हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने आज देश की 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस जबकि उत्तराखंड मे शुरू होने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। आगामी 29 मई से वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन किया जाएगा। वहीं दिल्ली – देहरादून के बीच संचालित होने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कार का किराया 900 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1695 रुपये होगा। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
कार्यक्रम में नगर विधायक मदन कौशिक,आदेश चौहान,पूर्व विधायक संजय गुप्ता,मेयर अनिता शर्मा,योगगुरु बाबा रामदेव,महाराज चिदानंद मुनि,महाराज रविन्द्र पूरी समेत साधु संत उधोगपति और स्थानीय लोग मौजूद रहें।

देश में अब तक लगभग 14 वंदे भारत चल चुकी है, कुछ महीने पहले दिल्ली कैंट से अजमेर के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई थी। यात्रियों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए सरकार जल्द ही 31 और रूटों पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है. अब देहरादून से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन (देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस) दौड़ने जा रही है। 29 मई से देहरादून से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होना है।

वर्तमान में देहरादून से नई दिल्ली के लिए छह ट्रेनें चलती हैं। इसमें शताब्दी, जनशताब्दी, उत्तरांचल एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस, नंदा देवी एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं। अब इसमें वंदे भारत का नाम भी जुड़ जाएगा. उद्घाटन समारोह को लेकर रेलवे अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है।

वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से यूपी को पार कर उत्तराखंड ट्रैक पर पहुंचेगी। ट्रेन देहरादून से सुबह 8 बजे रवाना होगी और दोपहर 1 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन दोनों शहरों के बीच की दूरी 3 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। 14 एसी चेयर कार और दो एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार सहित कुल 16 कोच वाली इस ट्रेन में 1,128 यात्री बैठ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *