सपा और भीम आर्मी के प्रत्याशियों ने गिनाई अपनी प्राथमिकता

हरिद्वार 

उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में जहां सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी उम्मीदवारी पेश कर रही है तो वही समाजवादी पार्टी और भीम आर्मी ने भी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। पूरे जोर-शोर के साथ इस बार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अपनी खोई जमीन वापस पाने की जुगत में लग गई है। इस क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद साजिद और एसपी सिंह ने रोशनाबाद स्थित कैलक्ट्रैट भवन पहुच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वही इस दौरान मोहम्मद साजिद ने भारी मतों से अपनी जीत का दावा भी किया है और इस बार सरकार बनाने में समाजवादी पार्टी की अहम भूमिका की बात कही है। वहीं ज्वालापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस छोड़कर भीम आर्मी में आये एसपी सिंह ने भी नामांकन करने के बाद कहा में इस सीट पर कई सालों से मेहनत कर रहा हु ओर इस बार जनता का प्यार मुझे ही मिलेगा।

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद साजिद का कहना है कि इस बार चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से लड़ी रही है और बेरोजगारी महंगाई पलायन महिला सुरक्षा आदि सभी मुद्दों को लेकर इस बार चुनाव में समाजवादी पार्टी जनता के बीच जाने वाली है।मोहम्मद साजिद ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी के बिना सरकार नहीं बनने वाली है। वहीँ एसपी सिंह ने कहा ज्वालापुर विधानसभा एक घाड़ क्षेत्र है। भाजपा के विधायक सुरेश राठौर ने यहाँ कोई विकास के कार्य नही किये है। यहाँ की जनता इस बार अपने बीच के साथी को जिताकर अपना विधायक चुनेगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.