प्राइवेट फिटनेस सेंटर के विरोध में उतरे हरिद्वार के ट्रैवल व्यापारी मांग पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

प्राइवेट फिटनेस सेंटर के विरोध में उतरे हरिद्वार के ट्रैवल व्यापारी मांग पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

हरिद्वार के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का प्राइवेट फिटनेस सेंटर के खिलाफ़ आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को हरिद्वार के ट्रांसपोर्ट व्यसाइयो ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया और प्राइवेट फिटनेस सेंटरों के खिलाफ ज्ञापन दिया। देवभूमि हरिद्वार ट्रांसपोर्टर महासंघ के बैनर तले हुए इस धरना प्रदर्शन में ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने मांग है कि प्राइवेट फिटनेस सेंटर की जगह सरकारी फिटनेस सेंटर खोले जाए। क्योंकि प्राइवेट फिटनेस सेंटर भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी को बढ़ावा दे रहे हैं कारोबारी ने मांग की की अगर सरकार जल्द ही इन प्राइवेट फिटनेस सेंटर के स्थान पर सरकारी फिटनेस सेंटर नहीं खोलता है तो वह इसके विरोध में उग्र आंदोलन के साथ-साथ कोर्ट का रास्ता भी अख्तियार करेंगे।
इस दौरान ट्रैवल कारोबारी संजय शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में एक राज्य में ही ट्रैवल कारोबारी के साथ दोहरा व्यवहार किया जा रहा है। इतना ही नहीं चार धाम यात्रा का द्वार कहे जाने वाले हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारीयो को ही परेशान किया जा रहा है हमें फिटनेस कराने के लिए ऋषिकेश जाना पड़ता है जहां पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है और काम को बेवजह लटकाया जाता है और लापरवाही बढ़ती जाती है बिना पैसों के लेनदेन के कोई भी काम नहीं किया जाता हमारी मांग है कि हरिद्वार में ही एक फिटनेस सेंटर खोला जाए हरिद्वार में भूमि की कोई कमी नहीं है सभी सरकारी विभाग हरिद्वार में फिटनेस सेंटर भी हरिद्वार में खोला जाना चाहिए अभी हमारे द्वारा शांतिपूर्वक ढंग से सिटी मजिस्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया है आने वाले समय में इस आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।