कांग्रेसी नेता सतीश दुबे ने पार्टी के नेताओं से किया हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का आवेदन, हरिद्वार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के मुद्दों से भी कराया अवगत

कांग्रेसी नेता सतीश दुबे ने पार्टी के नेताओं से किया हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का आवेदन, हरिद्वार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के मुद्दों से भी कराया अवगत

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही स्थानीय नेताओं ने टिकट की मांग शुरू कर दी है। जिसमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश दुबे ने प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी से लोकसभा टिकट देने की मांग करते हुए हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्रों के अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए पार्टी के नेताओ को अवगत कराया है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश दुबे जनता से जुड़े मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे और जनता की जन समस्याओं की आवाज को बुलंद करेंगे। आपको बता दे 2024 के लोकसभा चुनाव में कुछ ही समय शेष रह गया है। जिसको लेकर धर्मनगरी हरिद्वार की राजनीति भी गरमाने लगी है। कांग्रेस, बीजेपी,बसपा सहित अन्य पार्टी के साथ-साथ निर्दलीयों की सक्रियता भी बढ़ने लगी है। हर कोई लोकसभा हरिद्वार सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाता रहा है। हरिद्वार के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कई सालों से शिक्षा स्वास्थ्य और सड़कों की समस्याओं से जूझ रहे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश दुबे ने हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का आवेदन किया है। इनकी इस मौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदयाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंज्याल, सूर्यकांत धस्माना, नवीन जोशी, प्रदेश सचिव बालेश्वर सिंह,नत्थूसिंह, नासन ब्लाक प्रमुख सुकरामपाल, झंडा सिंह, गीता राम जयसवाल, संजय गौतम, रिशिपाल आदि के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष करण महरा व प्रदेश कांग्रेस उत्तराखंड प्रभारी कुमारी शैलजा को 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया।