25 मई को होगा अतिक्रमण अभियान के विरोध में एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी आंदोलन

रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. द्वारा नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर ऑफ इंडिया (नासवी) के आव्हान पर भारतवर्ष के सभी स्ट्रीट वेंडर्स संगठन 25 मई को देशभर में अतिक्रमण अभियान के नाम पर शोषण व उत्पीड़न के विरोध में एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी आंदोलन में लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने अपना पूर्ण समर्थन करते हुए ज्वालापुर पुल जटवाड़ा प्रस्तावित वेंडिंग जोन के प्रांगण में लघु व्यापारियों की बैठक कर आगामी 25 मई के धरने प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान शुरू किया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा भारतवर्ष के सभी नगर निगम नगर निकायों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित महापौर चेयरमैन इत्यादि जनप्रतिनिधियों को नई दिल्ली विज्ञान भवन में आमंत्रित कर राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम,राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के स्वरोजगार सुनिश्चित करने के लिए और अतिक्रमण के नाम पर शोषण व उत्पीड़न से स्ट्रीट वेंडर्स को बचाने के लिए कार्यशाला आयोजित कर केंद्र सरकार की और से बड़े कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा भारतवर्ष के कई राज्यों की लापरवाही की वजह से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना का संरक्षण नहीं मिल पा रहा है। जो कि न्याय संगत नहीं है। चोपड़ा ने कहा आगामी 25 मई को प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेशभर के सभी व्यापार एसो. के संगठनों को निर्देशित किया जा चुका है उत्तराखंड राज्य के अपने-अपने जिले शहरों में एकजुटता का परिचय देते हुए संगठित होकर अपनी मांगों को दोहराएंगे।ज्वालापुर पुल जटवाड़ा पर लघु व्यापारियों की बैठक में सम्मलित हुए फेरी समिति के सदस्य लघु व्यापारी नेता तस्लीम अहमद, धर्मपाल कश्यप, जय भगवान सिंह, चुन्नू चौधरी, गोपाल कश्यप, जितेंद्र चौधरी, मदन सिंह, तरुण अग्रवाल, विजेंद्र सिंह, इसराइल कामिल, राहुल, मनीष शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए, बैठक का संचालन महामंत्री मनोज मंडल ने किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.