भेल रानीपुर से संबंधित विभिन्न जनहित के मुद्दों पर एक महत्वपूर्ण बैठक का हुआ आयोजन

शिवालिक नगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के संयोजन में भेल रानीपुर से संबंधित विभिन्न जनहित के मुद्दों पर एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । अनेक मुद्दों पर सहमति बनी तथा शीघ्र कार्य योजना बनाए जाने पर भेल रानीपुर ने सहमति प्रदान की । बैठक में राजीव शर्मा द्वारा मुख्य रूप से नगरपालिका क्षेत्र व भेल उपनगरी के ठोस अपशिष्ट के वैज्ञानिक प्रबंधन एवं निस्तारण हेतु भूमि की उपलब्धता, चिन्मय डिग्री कॉलेज के सामने लग रहे अवैध बाजार को हटाने, क्षेत्र में बहुत तेजी से बढ़ी ट्रैफिक समस्या में भीड़ के चलते शिवालिक नगर के मुख्य मार्ग चौड़ीकरण ( डिवाइडर सहित), सामुदायिक केंद्रों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए उनका हस्तांतरण, टिहरी विस्थापित कॉलोनी के भेल के मध्य मार्ग से जोड़ने वाले मार्ग (रानीपुर कोतवाली के सामने) के पूर्व निर्माण व चौड़ीकरण, सुभाष नगर क्षेत्र की जल समस्या को दूर करने के लिए वहां पानी की टंकी व ट्यूबवेल बनाए जाने हेतु जमीन की की N.O.C प्रदान करने ,पी.एस.सी के सुभाषनगर को जोड़ने वाला भेल मार्ग को ठीक कराने तथा वहां नियमित सफाई कराने सुभाष नगर के वैकल्पिक मार्ग को खोलने भेल के मध्य मार्ग पर सेक्टर 4 से सेक्टर 1 तक के सभी मुख्य चौराहे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चौराहों को छोटा करने तथा उनका डिजाइन परिवर्तन करने आवारा पशुओं खासकर गोवंश की सेवा व उपचार हेतु कांजी हाउस को देने तथा बागेश्वर मंदिर बागोवाले देवता को जाने वाले मार्ग के निर्माण तथा उस क्षेत्र में गुर्जरों के कब्जे को हटाए जाने जैसे प्रस्ताव रखे गए। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडे ने इन सभी प्रस्तावों को व्यापक जनहित एवं नागरिकों की सुविधाओं हेतु एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव मानते हुए भेल रानीपुर को इन पर तत्काल कार्यवाही करने कार्य योजना तैयार करने व धरातल पर उतारने की जरूरत बताते हुए अविलंब करने को कहा ।
भेल रानीपुर के कार्यपालक निदेशक श्री प्रवीण चंद्र झां ने जिलाधिकारी व नगर पालिका के अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि हमारे अधिकार क्षेत्र में जो भी कार्य किया जाना संभव है हम उस पर तुरंत कार्यवाही करेंगे,E.D श्री झां ने बैठक के तत्काल बाद उक्त क्षेत्रों का निरीक्षण अपनी पूरी टीम के साथ किया।
बैठक में मुख्य रूप से विधायक श्री आदेश चौहान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, कार्यपालक निदेशक प्रवीण चंद्र झां, भेल के मानव संसाधन महाप्रबंधक नीरज दबे, टाउनशिप प्रभारी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अंकित राणा के अलावा अन्य कई प्रशासनिक अधिकारी, कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.