जनवरी के महीने में इन जगहों पर होता है Snowfall, आप भी बना सकते हैं घूमने का प्लान

स्नोफॉल देखने की ख्वाहिश हर किसी की होती है। बचपन से ही हर कोई अपने इस सपने को जीना चाहता है। ऐसे में आप में से कई लोग ऐसे हो सकते हैं जो कई बार हिल स्टेशन पर गए हैं लेकिन स्नोफॉल नहीं मिला। तो आज हम आपको बता रहे हैं जहां जनवरी के शुरूआती हफ्ते में स्नोफॉल होता ही है।

स्नोफॉल एक प्राकृतिक चीज हैं ऐसे में इस बात का अनुमान लगाना की आप जब जाएंगे तब स्नोफॉल होगा ही, ये गलत है। हलांकि कई जगहों पर स्थानिय लोगों का बताना है कि जनवरी के शुरूआती हफ्तों में इन जगहों पर स्नोफॉल होता ही है।

हिमाचल प्रदेश का यह शहर एक पसंदीदा पर्यटन स्थल है। खासकर बात हो दिल्ली के निवासियों कि तो उनके लिए  मनाली, मासिक गेटअवे स्पॉट है। यहां नवंबर के महीने से  बर्फबारी शुरू हो जाती है। वहीं यहां के स्थानीय लोगों की मानें तो यहां जनवरी के शुरूआती महीने में आपको स्नोफॉल देखने को जरूर मिल सकती है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.