नोएडा के डीएम सुहास यतिराज ने चौथी राष्ट्रीय पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप से नाम वापस लिया, जानिए वजह

टोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक विजेता पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी और नोएडा के डीएम सुहास यतिराज ने भुवनेश्वर में शुक्रवार को शुरू हुई राष्ट्रीय पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया है।

सुहास यतिराज टूर्नामेंट में टोक्यो पैरालंपिक में पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीतने वाले ओडिशा के प्रमोद भगत और अन्य स्टार बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ प्रतियोगिता का आकर्षण थे, लेकिन वह व्यक्तिगत कारणों के चलते टूर्नामेंट से हट गए हैं।

उनके एक करीबी सूत्र ने बताया कि सुहास यतिराज टूर्नामेंट में खेलने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें व्यक्तिगत कारणों से अपना नाम वापस लेना पड़ा। सुहास को शनिवार को सीधे क्वार्टर फाइनल से एसएल4 वर्ग में अपने अभियान की शुरुआत करनी थी। उल्लेखनीय है कि उन्हें हाल ही में प्रतष्ठिति अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

प्रमोद (एसएच 6 श्रेणी), कृष्णा नगर (एसएच 6 श्रेणी), मनोज सरकार, सुकांत कदम, पारुल परमार, मानसी जोशी, पलक कोहली, तरुण ढिल्लों, प्रेम कुमार अली, राजकुमार और अन्य कई खिलाड़ी शनिवार को चुनौती पेश करते दिखाई दिखेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.