चीला वहां दुर्घटना में शहीद हुए वन कर्मियों की स्मृति में वन मोटर मार्ग का नामकरण

हरिद्वार

चीला वहां दुर्घटना में शहीद हुए वन कर्मियों की स्मृति में वन मोटर मार्ग का नामकरण

पौड़ी के राजाजी टाइगर रिजर्व के चीलावन परिसर में वन्यजीव सप्ताह-2024 में हाथी दिवस मनाया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल वन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा सर्वप्रथम एकीकृत वन चौकी का उद्धाटन किया गया। इन वर्ष प्रथम माह जनवरी में चीला वाहन दुर्घटना में दिवंगत वन कर्मियों की स्मृति में नामित वन मोटर मार्गों के शिलापटो का अनावरण किया गया। ज्ञात हो कि आठ जनवरी 2024 को वाहन दुर्घटना में आलोकी ,प्रमोद ध्यानी ,शैलेश गिलडियाल और सैफ अली शहीद हो गए थे इन्ही के नाम से चार वन मार्गो का नामकरण किया गया । चीला मुंडाल मार्ग का नाम अलोकी मार्ग , मिठावाली रवासन मार्ग का नाम प्रमोद ध्यानी मार्ग , चीला खारा मार्ग का नाम शैलेश गिलडियाल मार्ग और खारा रवासन मार्ग का नाम सैफ अली मार्ग होगा इसके उपरान्त दिवंगत वनकर्मियों के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। माननीय वन मंत्री उत्तराखण्ड़ सरकार द्वारा चीला सिथित हाथी खाना कैम्प में नियो ‘नेटल सेन्टर को चारों दिवंगत वन कर्मियों के नाम पर ASPS (Aloki, Shailesh, Paramod, Saif Ali)
Neo Natal Centre बनाये जाने की घोषण की गयी , साथ ही वनाग्नि नियंत्रण एवं वन्यजीव प्रबन्धन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजाजी टाइगर रिजर्व के वन कर्मियों को वन मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने हाथियों को केले भी खिलाये और नन्हे हाथी को फीडर से दूध भी पिलाया
कार्यक्रम के अन्त में माननीय वन मंत्री एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पालतू हथिनी ‘अरून्धती’ की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आर० के० सुधांशु प्रमुख सचिव द्वारा की गई, कार्यक्म में अपने सम्बोधन में उन्होंने हाथियों के महत्व को तथा मानव वन्यजीव का सह-अस्तित्व को आज के समय की आवश्यकता बताया। डा0 धनंजय मोहन प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) उत्तराखण्ड़ द्वारा भी वन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक रंजन कुमार मिश्र ने हाथी एवं वन्यजीवों के संरक्षण तथा राजाजी टाइगर रिजर्व द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना के साथ ही वन्यजीवों के प्रति सह-अस्तित्व की भावना विकसित करने का आवाहन किया । कार्यक्रम में डा0 विवेक पाण्डेय अपर प्रमुख वन संरक्षक, डा0 साकेत बडोला वन संरक्षक निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व,निदेशक डा0 कोको रोसे राजाजी टाइगर रिजर्व वन संरक्षक महातिम यादव उपनिदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व, डा0 राकेश नौटियाल पशु चिकित्साधिकारी राजाजी टाइगर रिजर्व, हरीश नेगी वन्यजीव प्रतिपालक देहरादून, अजय लिंगवाल वन्यजीव प्रतिपालक हरद्वार एवं बिजेन्द्र दत्त तिवारी वन क्षेत्राधिकारी चीला उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री सरिता भट्ट वन्यजीव प्रतिपालक चीला उपप्रभाग द्वारा किया गया।