वरिष्ठ पत्रकार के यहां हुई लाखों की चोरी ने सनसनी फैला दी ।रात तीसरे पहर पिछली खिड़की से आए अज्ञात चोर घर में घुसकर लाखों की नगदी और ज्वेलरी ले उड़े। पुलिस जांच में जुटी । वरिष्ठ पत्रकार गुलशन नैयर के बड़े पुत्र एवं भजपा नेता तरुण नैयर ने बताया की रात्रि 2:00 बजे तक सब ठीक था उसके बाद वह सो गए सुबह करीब 4:30 बजे जब उठे तो पता चला चोरों ने घर में रखी अलमारियों को राड से तोड़कर नगदी एवं अन्य कीमती सामानों में हाथ साफ कर दिया इसमें एक लैपटॉप भी चोर ले गए, नैयर परिवार के सभी सदस्य एक बड़े कमरे में सोए हुए थे उन्होंने एक कुत्ता भी पाल रखा है, पुलिस को सुबह ही सूचना दे दी गई थी इतनी बड़ी चोरी की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर मोका मुआवना किया फॉरेंसिक टीम भी मोके पर आई और उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र चोरी का खुलासा किया जाएगा।कांवड़ मेले के दौरान चप्पे-चप्पे पर जुटी पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद इतनी बड़ी चोरी प्रशासन के लिए चुनौती है नैयर परिवार में चोरी की सूचना पर पता लेने के लिए समाज के लोगों का तांता लग गया वरिष्ठ समाजसेवी बृजभूषण विद्यार्थी पत्रकार अश्विनी अरोड़ा ,सुभाष शर्मा रविंद्र सिंह भाजपा नेता विदिति शर्मा विकास शर्मा, आकाश भाटी रवि कश्यप, दिपांशु विद्यार्थी व्यापार मंडल के नेता शिव कुमार कश्यप आदि ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। नगर विधायक मदन कौशिक ने फोन करके जानकारी ली और पुलिस प्रशासन से इस घटना के जल्द खुलासे को कहा।
2022-07-15
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.