कुली यूनियन द्वारा हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म से चल रही ई-रिक्शा के संबंध में एक ज्ञापन रेलवे स्टेशन अधीक्षक हरिद्वार को दिया

कुली यूनियन ने ई-रिक्षा के संबंध में रेलवे स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार, 26 अगस्त। कुली यूनियन द्वारा हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म से चल रही ई-रिक्शा के संबंध में एक ज्ञापन रेलवे स्टेशन अधीक्षक हरिद्वार को दिया जिसमें उनको अवगत कराया गया कि कुलियों पर रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है और अपने बच्चों की फीस देना भी मुश्किल हो गया इन सभी समस्या से रेलवे स्टेशन हरिद्वार के स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया। इस अवसर पर कुली यूनियन के संरक्षक राजू मनोचा ने अपने संबोधन में कहा कि एक तरफ तो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री गरीबों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहे हैं और दूसरी तरफ रेलवे प्रशासन द्वारा इतनी बड़ी समस्या पर गंभीरतापूर्वक कोई विचार नहीं हो रहा है और इस प्रकार की हर धर्मिता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष किशन सिंह ने कहा कि आप हमारी इस समस्या पर गंभीरतापूर्वक विचार कर मंडल प्रबंधक महोदय मुरादाबाद को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराये।
इस अवसर पर सभी कुली से स्टेशन अधीक्षक महोदय के कार्यालय में मुख्य रूप से सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, मोहर सिंह मीणा, छोटू मीणा, रिजवान अहमद, मौर्य हुकम सिंह, राजकुमार मौर्य, शिवचरण, चंद्रशेखर, तेजपाल, दान सिंह मीणा, निजाम अहमद कमरुद्दीन, हितेश कुमार, जयप्रकाश हरिद्वार, उमर फारूक, राम मूरत, गुलजार अहमद, मोहम्मद अतीक कुली आदि उपस्थित रहे।