कंपनी से शील्ड चोरी का आरोपी दबोचा

कंपनी से शील्ड चोरी का आरोपी दबोचा
हरिद्वार, 8 दिसम्बर। कंपनी से शील्ड चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सिडकुल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गयी शील्ड बरामद की है। 6 नवम्बर को सिडकुल स्थित ओम इंडस्ट्रीज के कृष्ण मुरारी शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर एमसीबी में प्रयोग होने वाले शील्ड चोरी कर लिए जाने संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने रविवार को दवा चौक के पास से बाइक सवार सुरेद्र कुमार पुत्र राजेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम अकबरपुर माजरा देवबंद सहारनुपर यूपी हाल निवासी ग्राम बोंगला बहादराबाद को चोरी की गयी शील्ड समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई इंद्रजीत सिंह राणा, कांस्टेबल कुलदीप कुमार व कुलदीप डिमरी शामिल रहे।