धारा 370 थी असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत और समर्थन में अखाड़ा परिषद हरिद्वार

धारा 370 थी असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत और समर्थन में अखाड़ा परिषद हरिद्वार

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को संवैधानिक रूप से वैध ठहराया है और चुनाव आयोग को 30 सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने को कहा है जिसके बाद जम्मू कश्मीर की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है विपक्ष सरकार को घेरने कार्य कर रहा है तो वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का संत समाज स्वागत कर रहा है अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का स्वागत किया वहीं विपक्ष के विरोध करने पर उनको नसीहत दी।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज का कहना है कि आज काफी खुशी का दिन है नरेंद्र मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 को हटाया था आज उस पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने अपनी मोहर लगा दी है विपक्ष द्वारा संसद में इसका विरोध किया गया था उस वक्त देश के गृहमंत्री अमित शाह ने सभी विपक्ष को सही उत्तर दिया था विपक्ष इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट लेकर गया था मगर आज सुप्रीम कोर्ट से उन्हें मुंह की खानी पड़ी है सुप्रीम कोर्ट ने भी भारत सरकार के फैसले का समर्थन किया है पूरे भारत के लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ खड़े हैं श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज का कहना है कि जम्मू कश्मीर की रीजनल पार्टी 370 धारा का फायदा उठा रही थी अब 2024 लोकसभा चुनाव के बाद पीओके को भी वापस लिया जाएगा।