उदय स्टालिन के खिलाफ अखिल भारतीय सनातन परिषद के पदाधिकारियों ने पुलिस को दी तहरीर ,सनातन परिषद के कार्यकर्ता हर जगह कराएंगे एफआईआर दर्ज
अखिल भारतीय सनातन परिषद के केंद्रीय कार्यालय में आज एक बैठक आहूत हुई जिसमें तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के द्वारा सनातन धर्म के विरुद्ध दिए गए विवादित बयान को लेकर एक ज्ञापन हरिद्वार नगर कोतवाली के प्रभारी को दिया गया। जिसमे तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के ऊपर मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो0 डॉ0 सुनील बत्रा, अविक्षित रमन ने कहा की कई युगों से हमारी संस्कृति में सनातन धर्म चला आ रहा है, इसलिए सनातन धर्म के खिलाफ कोई अभद्र टिप्पणी देश नही सहेगा। राष्ट्रीय महामंत्री पुरूषोत्तम शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष विशाल गर्ग ने कहा यदि तमिलनाडु के मंत्री ने देश और सनातनियों से माफी नही मांगी तो पूरे देश में अखिल भारतीय सनातन परिषद की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा, इस कार्यक्रम में प्रदेश सहसंयोजक भोला शर्मा, प्रदेश युवा अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, प्रदेश युवा महामंत्री सावन लखेरा, योगेश कुमार, गजेंद्र नाथ, विशाल कुमार, अभिषेक, विशाल भट्ट, आलोक गिरी, मोतीराम, अक्षय शर्मा, रघुवीर गिरी, रघुवीर सिंह, विजय कुमार, दिनेश राज, अग्रज मिश्रा और सुधीर यादव उपस्थित रहे।