अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज की भविष्यवाणी हुई सिद्ध भारत ने मैच में पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त
भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच का फीवर पूरे देश के सर चढ़कर बोलता है वहीं इस बार साधु संतों पर भी भारत पाकिस्तान के बीच हाई प्रोफाइल मैच का जादू सर चढ़कर बोल रहा है। आज अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने हरिद्वार में मां मनसा देवी चरण पादुका स्थल पर भगवान शिव का दुग्धाभिषेक कर की थी भारत की जीत की कामना। इस मौके पर उन्होंने कहा था कि क्रिकेट का मैदान हो या जंग का मैदान पाकिस्तान को हराना बहुत जरूरी है। और मैंने महादेव का अभिषेक कर यही प्रार्थना की थी की भारत पाकिस्तान के मैच में जीत भारत की ही होगी और यह बात सिद्ध भी हो गई है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सभी खिलाड़ियों को जीत की मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।