आगामी 27 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

हरिद्वार जनपद में आगामी 27 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है।


बता दे कि हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले के मध्यनजर प्रशासन ने यह फैसला लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार हरिद्वार कांवड़ मेले में पांच करोड़ से ज्यादा कांवड़िए हरिद्वार गंगाजल लेने आएंगे। इसी के चलते जनपद में भारी भीड़ रहेगी। हाईवे पर जाम रहेगा। इसलिए जिला प्रशासन ने यह फैलाया लिया है कि आगामी 2 अगस्त को महाशिवरात्रि होगी और 27 जुलाई से 2 अगस्त तक जनपद के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी ने आज आदेश भी जारी कर दिया है और आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।