सराहनीय रहा दैनिक जागरण के प्रभारी अनूप सिंह का कार्यकाल दी विदाई
दैनिक जागरण हरिद्वार के प्रभारी रहे अनूप सिंह का ट्रांसफर दिल्ली होने के बाद शुक्रवार को हरिद्वार में उन्हें विदाई दी गई। सोशल मीडिया के व्हाट्सएप वीआईपी ग्रुप के सदस्य और पत्रकारों ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया और उनके कार्यकाल की प्रशंसा की। शुक्रवार को रानीपुर मोड़ स्थित एक होटल में दैनिक जागरण के प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार अनूप सिंह का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अनूप सिंह को फूल माला पहनकर व पुष्प, बुके देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी नदीम अहमद ने कहा कि दैनिक जागरण प्रभारी अनूप सिंह का हरिद्वार का कार्यकाल सराहनीय रहा है। उन्होंने हरिद्वार के मुद्दों को समय-समय पर अपनी कलम के माध्यम से उठाया और उनका समाधान कराने का काम किया। वीआईपी ग्रुप के एडमिन पत्रकार अरुण कश्यप ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार अनूप सिंह सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। उन्होंने हमेशा हरिद्वार की जन समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाया है। उनका कार्यकाल बेहतर रहा और उनसे काफी कुछ सीखने को मिला। युवा पत्रकार गौरव कुमार ने कहा कि हरिद्वार के बाद अब दिल्ली में वरिष्ठ पत्रकार अनूप सिंह बेहतरीन तरीके से कार्य करते हुए सामाजिक सरोकारों से हमेशा जुड़े रहेंगे। वरिष्ठ पत्रकार अनूप सिंह ने वीआईपी ग्रुप के सदस्यों और पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर धीरेन्द्र चौहान, मति शशि शर्मा, कुंवर नरेंद्र नेगी, विक्रांत वशिष्ठ, अनिल अरोड़ा, दीपक राजपूत आदि उपस्थित रहे।