असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पित्र अमावस्या पर अपने पितरों के लिए की नारायणी शिला मंदिर में पूजा

हरिद्वार

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज पित्र अमावस्या पर हरिद्वार पहुँचकर अपने सभी पितरों के निमित्त श्राद्ध तर्पण पूजन किया। असम मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा मैं हर साल यहां आने की कोशिश करता हूं नारायणी शिला मंदिर में हर साल, मगर लास्ट टाइम में आ नहीं सका आज आकर के मेने अमावस्या की तिथि पर सारे पितरों का पूजा किया यह हमारे सनातन की परंपरा है और इस परंपरा का निर्वहन करते हुए हमें अपार आशीर्वाद मिलता है मुझे यहां आकर और पूजा करके बहुत अच्छा लगा और मैं यहां हर साल आने की कोशिश करता हूं यहां के पंडित लोगो ने बहुत अच्छे तरीके से पूजा कराया और मेरे मन को भी पूजा करके पवित्र जैसा महसूस हुआ है।