ATM लूट की कोशिश नाकाम , एसएसपी ने किया खुलासा,दो गिरफ्तार,
हरिद्वार के कनखल इलाके में दो शातिर बदमाशों ने PNB के ATM को गैस कटर से काटने की कोशिश की। लेकिन गश्त कर रही कनखल पुलिस की सतर्कता ने इस लूट को नाकाम कर दिया। घटना बीती रात करीब 2 बजकर 35 मिनट की है, जब कनखल पुलिस की टीम देश रक्षक से दादूबाग की ओर गश्त कर रही थी। तभी पीएनबी बैंक के जगजीतपुर ब्रांच के सामने एक युवक को भागते देखा गया। वहीं ATM के बाहर खड़ी एक संदिग्ध i20 कार ने पुलिस का शक और गहरा कर दिया। जब टीम ने पास जाकर देखा तो ATM का शटर बंद था, लेकिन अंदर से खटपट की आवाजें साफ सुनाई दे रही थीं।पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ATM का शटर बाहर से लॉक कर दिया और अन्य पुलिस बल के मौके पर पहुंचने के बाद जब शटर खोला गया, तो अंदर दो युवक ATM को गैस कटर से काटते हुए मिले। ATM मशीन आधी जल चुकी थी और पूरा केबिन धुएं से भर चुका था।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों बदमाशों को मौके से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा निवासी कार्तिक राणा और धीरज के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और ATM लूटने का तरीका यूट्यूब से सीखकर दो-तीन दिन पहले हरिद्वार में रैकी कर चुके थे। योजना के मुताबिक वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे लेकिन हरिद्वार पुलिस की मुस्तैदी ने उनका प्लान फेल कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं जिस गाड़ी से आरोपी आए थे उस पर फर्जी नंबर प्लेट भी मिली है। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इनके पीछे कोई और गैंग तो नहीं हैं।