हरिद्वार, 19 मई। बहादराबाद थाना पुलिस ने स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के निर्देश पर नशा तस्करी और बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन भी किया गया है। इसी क्रम में बाजार चौकी प्रभारी बलवीर सिंह डोबाल ने सहयोगी पुलिसकर्मियों कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह चौहान व जयपाल सिंह के साथ नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान शिवम सैनी पुत्र सुखवीर सिंह निवासी स्योहारा सफाकत थाना स्योहारा तहसील धामपुर जिला बिजनौर हाल निवासी देवनगर निकट कृपाल आश्रम सिडकुल को दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 4.30 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।
2025-05-19