हरिद्वार पुलिस का बड़ा खुलासा अधजली लाश की गुत्थी सुलझी

हरिद्वार पुलिस का बड़ा खुलासा अधजली लाश की गुत्थी सुलझी, लव ट्रायंगल बना हत्या की वजह,दो आरोपी गिरफ्तार हरिद्वार

हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व मिली अधजली महिला की लाश का राज़ आखिरकार हरिद्वार पुलिस ने कड़ी मेहनत के साथ सुलझा लिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह मामला हरिद्वार पुलिस के लिए एक ब्लाइंड मर्डर केस था, जिसमें न तो मृतका की पहचान थी और न ही कोई गवाह। मगर SSP हरिद्वार के कुशल नेतृत्व और पुलिस टीम की सूझबूझ से पूरा मामला बेनकाब हुआ।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया थाना श्यामपुर क्षेत्र में एक महिला का अध जला हुआ शव मिला था उसमें हमारी टीम द्वारा तफ्तीश की गई उसमें और साक्ष्य जुटाए गए कैमरे देखे गए इस घटना को एक ट्रक ड्राइवर ने अंजाम दिया था और जब जिला के बारे में जानकारी जुटा गई तो यह ट्रक उधम सिंह नगर का निकाला हमारी टीम द्वारा उधम सिंह नगर में पूछताछ की गई तो वहां पर एक सीमा खातून के नाम से गुमशुदगी पाई गई और जिनके साथ यह लास्ट टाइम देखी गई तो उनसे पूछताछ की गई, पूछताछ में सलमान और मेहरुन्निसा ने कैसे हत्या की उसके बारे में बताया मेहरुन्निसा पहले भी ड्रग्स के मामले में जेल जा चुकी है और यह सलमान को भी ड्रग्स सप्लाई करती थी सीमा खातून और सलमान के बीच में प्रेम प्रसंग रहा है और सलमान कहीं और शादी करना चाहता था लेकिन सीमा खातून नहीं चाहती थी कि सलमान कहीं और शादी करें इसी को लेकर मेहरुन्निसा और सलमान ने गला दबाकर सीमा खातून की हत्या कर दी और उसके सबको थाना श्यामपुर क्षेत्र में लाकर शव पर डीजल छिड़क कर आग लगा दी घटना में यही दोनों अभियुक्त शामिल थे जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है।