राम लला के प्राण प्रतिष्ठा पर जगह जगह हो रहे रंगा रंग कार्यक्रम,बांटा जा रहा प्रसाद

देश भर में आज राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की धूम देखी जा रही है सम्पूर्ण भारत देश राम मय हो गया है अयोध्या से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का यह भव्य आयोजन देश भर में सीधा प्रसारण हो रहा है देशवासियों की निगाहे इस समारोह पर टिकी हुई है वहीं धर्मानगरी हरिद्वार से भी भगवान राम का विशेष नाता रहा है इसी को लेकर स्थानीय निवासी अपने-अपने तरीके से कार्यक्रम कर रहे हैं कहीं पर प्रसाद वितरण किया जा रहा है तो कहीं पर रंगारंग कार्यक्रम और आतिशबाजी की जा रही है। शहर भर में कई जगहों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं जहां शहर वासी राहगीर रुक कर यह कार्यक्रम देख रहे है। बड़े हो बुजुर्ग हो या फिर बच्चे हो हर कोई इस दिन को अपने अपने तरीके से मना रहा है।