कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप

कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप

रुड़की,हरिद्वार

कल बुधवार को मंगलोर विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग होनी है वोटिंग से एक दिन पहले कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतार दिया है आज रुड़की स्थित एक निजी होटल में सांसद इमरान मसूद और प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भाजपा सरकार पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मंगलोर विधानसभा का चुनाव जीतने के लिए भाजपा कुछ भी कर सकती है। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता किसी भी दशा में मंगलोर विधानसभा का चुनाव प्रभावित नहीं होने देंगे इसलिए कांग्रेस के तमाम सांसदों और विधायकों के साथ ही पार्टी पदाधिकारी की ड्यूटी मंगलौर विधानसभा में लगा दी गई है सभी पोलिंग बूथ की मॉनिटरिंग की जाएगी। इमरान मसूद और करण मेहरा ने कहा कि आखिर क्या कारण है कि राज्य सरकार का पूरा फोकस मंगलोर विधानसभा पर है। कांग्रेस भाजपा सरकार के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी। इस लिए हम सब 3 दिन यहीं कैम्प करेंगे और हर एक होने वाली एक्टिविटी पर नजर रखेंगे।