हरिद्वार सिडकुल बिहारीगढ़ को यूपी से जोड़ने वाले पुल में बारिश के कारण आई दरार

हरिद्वार सिडकुल बिहारीगढ़ को यूपी से जोड़ने वाले पुल में बारिश के कारण आई दरार,पुल का एक हुआ हिस्सा क्षतिग्रस्त,लोगों की आवाजाही हुई बंद हरिद्वार

हरिद्वार में लगातार हो रही बरसात के कारण जहां एक और हरिद्वार के विभिन्न जगहों पर बरसात के पानी के कारण तबाही का मंजर नजर आ रहा है तो वही हरिद्वार सिडकुल रोशनाबाद बिहारीगढ़ को देहरादून उत्तर प्रदेश से आने की जाने मार्ग पर बना बरसाती नदी पर बने पुल का बिच का हिस्सा बैठ गया। जिस कारण पुल से आवाजाही बंद कर दी गई है क्योंकि पुल के किनारों पर भी दरारें आ गई हैं और पुल में कंपन जैसी स्थिति बनी हुई है आपको बता दें कि इस क्षेत्र में आने जाने के लिए मात्र एक यही रास्ता था जिसके बीच में बरसाती नदी पर बना यह पुल भी खतरे की जद में है ग्रामीणों को पुल के धराशाई होने से काफी दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि जब तक बरसाती नदी में जल का स्तर कम नहीं होता तब तक बरसाती नदी को पार कर पाना बड़ा जोखिम भरा है यह पुल पहले भी चर्चाओं का विषय बना रहा हैं क्योंकि पुल बनने के कुछ समय बाद ही यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा संबंधित विभाग से पुल की मरम्मत कराई गई थी मगर बरसाती नदी में आए उफान के चलते पुल पानी के तेज बहाव की मार नही झेल सका  मौके पर पहुचे हरिद्वार एसडीएम ने दोनो ओर से पुल को बंद करा दिया है। एसडीएम पुरण सिंह राणा ने बताया पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश पूरे जनपद हरिद्वार में हो रही है उसी क्रम में हमारा रोशनाबाद और बिहारीगढ़ का पुल जो हमारा उत्तर प्रदेश को कनेक्ट करता है उस पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है जिस पर लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है जिसका पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ इंस्पेक्शन किया गया पुल का 20 से 25 मीटर का हिस्सा जो क्षतिग्रस्त हुआ है उसको बेली ब्रिज के माध्यम से उसको जोड़ा जाएगा क्योंकि यह लोगों के आने जाने का एक मुख्य मोटर पुल है ताकि लोगों को कोई परेशानी आने जाने में ना हो और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को 1 महीने के अंदर स्कूल को ठीक करने के लिए कहा गया है नदी के पानी को अलग-अलग दिशाओं में डाइवर्ट किया गया है ताकि लोग वहां से निकल सके और आवाज आई सुचारू रूप से चल सके।

Leave a Reply