बरसात में डैमेज हुआ आन्नेकी पुल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण 10 अगस्त तक वैली ब्रिज बनकर हो जाएगा तैयार हरिद्वार
हरिद्वार जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई बारिश में आम जनमानस का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया था इस बारिश की वजह से हरिद्वार जिले की कई सड़कें और फूलों को भी क्षति पहुंची थी आज जिलाधिकारी ने आन्नेकी के पास निर्मित हो रहा वैली ब्रिज का निरीक्षण किया और जहां से यह पुल डैमेज हुआ था उस जगह पर वैली ब्रिज का निर्माण कार्य के बारे में जाना जिलाधिकारी ने बताया बरसात के कारण यह पुल डैमेज हुआ था लगभग 45 मीटर के करीब उसमें हम वैली ब्रिज लगा रहे हैं क्यों आगामी 10 अगस्त तक बनकर तैयार जायेगा और फिर इस पुल पर यातायात सुचारू रूप से चालू हो जाएगा। उन्होंने इस मौके पर अधिकारियों से जनपद के अन्य पुलों तथा सड़कों के सम्बन्ध में भी विस्तार से जानकारी ली।
इस अवसर पर एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता सुरेश तोमर, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।