बारिश रुकने के बाद जिलाधिकारी ने किया अलग-अलग क्षेत्रों का निरीक्षण

बारिश रुकने के बाद जिलाधिकारी ने किया अलग-अलग क्षेत्रों का निरीक्षण, व्यापारियों से लिया फीडबैक हरिद्वार

हरिद्वार में बारिश रुकने के बाद जिलाधिकारी ने नुकसान का जायजा लिया। भारी बारिश से बाजारों में आये मलबे के बीच डीएम ने अलग-अलग घाटो और भूरे की खोल नाले से आ रहे मलबे का निरीक्षण किया। इस मौके पर डीएम ने मनसा देवी पहाड़ी के ट्रीटमेंट के लिए अधिकारियों को राजाजी नेशनल पार्क के साथ मिलकर योजना बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने इस दौरान हरकी पौड़ी के आसपास के क्षेत्रों में बाजारों में घूम कर व्यापारियों से फीड बैक लिया। हम आपको बता दें कि भारी बारिश के बाद जिले में बाधित हुए 51 में से 42 मार्गो को खोल दिया गया है जबकि अनेकी स्थित पुल पर वैली ब्रिज का निर्माण जल्द पूरा कर लिया जायेगा। मौके पर पहुंचे pwd ने डीएम को जिले की सड़कों की स्थिति की जानकारी दी वही व्यापारी द्वारा भी जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा किए गए कार्यों की खूब प्रशंसा की

Leave a Reply