डा.भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति, जनजाति वेलफेयर सोसाइटी ने की सीजेआई पर जूता फेंकने का प्रयास करने के आरोपी पर कार्रवाई की मांग
हरिद्वार, 9 अक्तूबर। डा.भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति, जनजाति वेलफेयर सोसाइटी ने जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने के प्रयास की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सोसाइटी के अध्यक्ष भोपाल सिंह ने कहा कि अधिवक्ता राकेश किशोर द्वारा सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई जेआर गवई पर जूता फेंकना का प्रयास न केवल न्यायालय की अवमान्य है, बल्कि भारतीय न्यायपालिका की गरिमा, पवित्रता एवं सवैधानिक अधिकारिता पर भी सीधा आघात है। उन्होंने कहा कि जिस विचारधारा से प्रेरित होकर आरोपी ने जूता फेंकने का प्रयास किया है। वह विचारधारा देश में समानता की घोर विरोधी है और गैर बराबरी को बनाए रखना चाहती है। महासचिव चंद्रपाल सिंह व कोषाध्यक्ष देवेंद्र भास्कर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने का प्रयास करने वाले व्यक्ति पर सरकार का कोई कार्रवाई नहीं करना एक सोची समझी साजिश है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति इस घटना का संज्ञान लेकर आरोपी अधिवक्ता राकेश कुमार को कठोरतम दंड दिलाने के लिए तत्काल कदम उठाएं। जिससे भारतीय संविधान की गरिमा की रक्षा, सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में सुखपाल सिंह, मनजीत, सत्यपाल, सतीराम आदि शामिल रहे।
2025-10-09



















