करंट लगने से हाथी की मौत,वन विभाग के अधिकारी मौके पर

करंट लगने से हाथी की मौत,वन विभाग के अधिकारी मौके पर, जांच शुरू देखने वालों का उमड़ा हुजूम

श्यामपुर के सजनपुर पीली गांव में 440 वोल्ट की बिजली की तार की चपेट में आने से हाथी की हुई मौत लगातार गांव में हाथी उत्पाद मचा रहे थे जिसके चलते वन विभाग रात में लगातार गस्त कर रहे थे हाथी आने से क्षेत्र में कहीं ना कहीं दहशत का माहौल बना हुआ था अभी कुछ समय पहले खेत की रखवाली करते समय एक किसान को हाथी ने मौत के घाट उतारा था घटना देर रात की है एक विशाल हाथी सजनपुर पीली गांव में खेत में जा पहुंचा खेत में लगे खंभे के ऊपर 440 वोल्ट तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को फोन कर लाइन को शटडाउन कर वन विभाग की टीम मृतक हाथी को रेस्क्यू करने में जुटा।
श्यामपुर प्रधान योगेश चौहान का कहना है कि क्षेत्र में हाथियों का उत्पाद मचा हुआ है वन विभाग भी क्षेत्र में दिन रात गस्त कर रहे हैं लेकिन एक विशाल हाथी खेत में उत्पान करने के लिए पहुंचा खेत में लगा खंबा 440 वोल्ट की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई।
श्यामपुर रेंजर पंकज ध्यानी ने बताया कि सजनपुर पीली गांव में खेत मे करंट लगने से एक हाथी की मौके पर मौत हो गई इसके बाद हमने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को फोन कर लाइन को शटडाउन किया गया और मृत हाथी के रेस्क्यू में हमारी पूरी टीम लगी हुई है।