पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,एक बदमाश घायल तीन हुए फरार,खनन कारोबारी पर की थी फायरिंग
हरिद्वार स्थित बहादराबाद के शांतरशाह चौकी पर चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि तीन बदमाश भागने में कामयाब हो गये। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने घटना की जानकारी ली। तीन दिन पूर्व खनन कारोबारी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश हरिद्वार पुलिस द्वारा की जा रही थी। हरिद्वार पुलिस के द्वारा जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया आज शाम के समय वाहन चेकिंग के दौरान शान्तरशाह पुलिस चौकी के पास में जब चेकिंग की जा रही थी। तभी दो बाइक पर सवार चार लोगों को रोकने का प्रयास किया गया पुलिस से बचने के प्रयास में बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया। पुलिस द्वारा जवाबी फायर में एक बदमाश को पैर में गोली लगी घायल बदमाश का नाम नीतीश है यह 2022 में बुलंदशहर से डकैती में जेल भी गया हुआ है साथ ही फरार आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। इनके द्वारा फायरिंग में एक राहगीर जिसका नाम वारिस है वह घायल हो गया था इस पूरी घटनाक्रम का मास्टरमाइंड सुधीर है उसके द्वारा इनको इकट्ठा किया गया जिन पर इन बदमाशों द्वारा फायर किया गया वह खनन कारोबारी मिट्टी का काम करते हैं और आगे जितनी भी हमें जानकारी मिलेगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।