हरिद्वार पहुंची ईडब्लयूएस जनजागरूकता यात्रा
ईडब्लयूएस प्रमाण पत्र पूरे देश में समान रूप मान्य हो, यूपीएससी में आयु व अवसरों में मिले राहत-विक्रम सिह धोधलिया
हरिद्वार, 30 अक्तूबर। एक भारत एक ईडब्लयूएस सर्टिफिकेट और ईब्लयूएस प्रमाण पत्र के सरलीकरण के लिए बाइक से पूरे देश जन जागरूकता एवं संपर्क यात्रा कर रहे जयपुर निवासी विक्रम सिंह धोधलिया के बृहष्पतिवार को हरिद्वार पहुंचने पर सामाजिक संगठनों ने उनका स्वागत किया।
विक्रम सिंह धोधलिया के प्रैस क्लब पहुंचने प्रैस क्लब अध्यक्ष धर्मेद्र चौधरी, महामंत्री दीपक मिश्रा एवं पत्रकारों ने उनका स्वागत किया। विक्रम सिंह धोधलिया ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य है ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र पूरे देश में एक समान मान्य हो। ईब्लयूएस प्रमाण पत्र की आवेदन प्रक्रिया सरल हो तथा यूपीएससी जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं में ईब्लयूएस वर्ग के युवाओं को उम्र व अवसर में विशेष राहत मिले। विक्रम सिंह धोधलिया ने बताया कि वे अकेले ही इस अभियान को चला रहे हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद देश के तमाम गांवों और शहरों में जाकर लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं, अनुभव और मांगें सरकार तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने बताया कि लोगों से मिलने पर वे उनके प्रयासों का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं। जिससे लाखों ईब्ल्यूएस युवाओं के हित पूरे होने की उम्मीद जगी है। विक्रम सिंह धोधलिया ने बताया कि यात्रा हरिद्वार, देहरादून, मुज़फ़्फ़रनगर, अलीगढ़, मथुरा, भरतपुर होते हुए जयपुर में पहुंचकर संपन्न होगी।
2025-10-30


















