प्रसिद्ध कवि और कथा वाचक कुमार विश्वास करेंगे कथा,25 से 3 दिनों तक चलेगा धार्मिक कार्यक्रम
प्रसिद्ध कवि और कथावाचक कुमार विश्वास हरिद्वार में हर की पैड़ी पर ‘अपने-अपने राम’ कार्यक्रम करने जा रहे हैं। आने वाली 25 अप्रैल से 3 दिनों का धार्मिक कार्यक्रम शुरू होगा। गंगा सभा के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हरकी पैड़ी पर 25 अप्रैल से शाम की गंगा आरती के बाद तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। प्रसिद्ध कवि डॉक्टर कुमार विश्वास अपने फेमस प्रोग्राम अपने-अपने राम में व्याख्यान देंगे। हरिद्वार के स्थानीय लोग और हरकी पैड़ी पर रहने वाले तमाम लोग इस धार्मिक कार्यक्रम का आनंद लेंगे। इस दौरान श्री गंगा सभा की प्रेस वार्ता में तन्मय वशिष्ट, महामंत्री श्री गंगा सभा,अविनाश क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष,गोपाल प्रधान प्रचार मंत्री,
देवेंद्र पटुवर सचिव,वीरेंद्र कौशिक सचिव,अवधेश कौशिक सचिव,वैभव विद्याकुंल सचिव,उज्ज्वल पंडित सचिव आदि मौजूद रहे।