प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में पहली बार पिता और पुत्र एक ही टीम के लिए खेलने को तैयार

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि पिता और पुत्र की जोड़ी एक ही टीम के साथ खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। दबंग दिल्ली केसी के कप्तान जोगिंदर नरवाल की टीम में इस बार उनके बेटे विनय नरवाल भी शामिल हैं। ऐसे में पिता और पुत्र पीकेएल के इतिहास में एक ही टीम के खेलने के लिए तैयार हैं। इससे पहले, एक ही परिवार के कई पीकेएल खिलाड़ियों को पीकेएल में खेलते हुए देखा गया है। इस लिस्ट में धर्मराज भाइयों, देसाई भाइयों, नरवाल भाइयों और छिल्लर आदि जैसे भाइयों और उनके चचेरे भाइयों की जोड़ी भी शामिल हैं। लेकिन पीकेएल इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि आठवें सीजन में पिता और पुत्र एक ही टीम के लिए खेलने को तैयार हैं।

दबंग दिल्ली के कप्तान जोगिंदर के पुत्र विनय कुमार नरवाल को न्यू यंग प्लेयर्स (एनवाईपी) कोटे के जरिए दबंग दिल्ली के साथ जोड़ा गया है। 19 वर्षीय युवा डिफेंडर अपने पिता जोगिंदर की देखरेख में पहली बार प्रो कबड्डी लीग में खेलने के लिए तैयार हैं। विनय भी अपने पिता की तरह ही लेफ्ट कॉर्नर पोजीशन पर खेलते हैं। विनय को पीकेएल टीम दबंग दिल्ली में शामिल किए जाने को लेकर उनके पिता और कप्तान जोगिंदर ने ‘लाइव हिन्दुस्तान डॉट कॉम’ के साथ विशेष इंटरव्यू में कहा, ‘वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और वह अपने प्रदर्शन के दम पर यहां तक पहुंचे हैं।’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.