खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी में फैक्ट्री में पाई गई कमियां

खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी में फैक्ट्री में पाई गई कमियां,760 किलोग्राम एप्पल पल्प और 800 किलोग्राम कीवी पल्प को किया नष्ट

हरिद्वार कनखल थाना क्षेत्र के जियापोता में खाद्य सुरक्षा विभाग ने जूस एवं पल्प फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई कमियां पाई गई। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि खाद्य सामग्री को बुरी हालत में गंदगी के बीच स्टोर किया गया था जिसमें करीब 760 किलोग्राम एप्पल पल्प और 800 किलोग्राम कीवी पल्प को नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा कई खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए भेजे गए है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इन नमूनों को जांच के लिए रुद्रपुर लेब भेजा गया है। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दृष्टिगत रखते हुए फैक्ट्री को नोटिस जारी किया गया है।