पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने छात्र-छात्राओं को वितरित किए ट्रैक सूट

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने छात्र-छात्राओं को वितरित किए ट्रैक सूट
हरिद्वार, 8 दिसम्बर। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद ने उच्च प्राथमिक विद्यालय गाजीवाली के 141 छात्र-छात्राओ को ट्रैक सूट वितरित किए। कांगड़ी स्थित प्रेमदास आश्रम में छात्र-छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित करते हुए स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि कड़ाके की ठंड का मौसम आने वाला है, ऐसे में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को गर्म कपड़ों का वितरण किया जाना चाहिए। प्रेमदास आश्रम के महंत देवेंद्र तोमर ने कहा कि शहरी क्षेत्र में अधिकांश स्कूलों में छात्र-छात्राओं को बैग, गर्म कपड़े सहित अन्य लेखन सामग्री का वितरण किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूल में यह प्रयास काफी सराहनीय है। स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने कहा कि सभी को अधिक से अधिक प्रयास करना चाहिए कि अपने जन्मदिन या अन्य अवसर पर सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं को कुछ लेखन सामग्री वितरित की जाए। उप ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रभात कुमार, ललित नारायण, सपना उप्रेती, सीमा रावत, प्रिया अग्रवाल आदि शिक्षिकों व शिक्षिकाओं के साथ भाजपा उपाध्यक्ष सुनील पाल, निवर्तमान भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष पवन पंत, सुनील पाल, रोहित कुमार, भोला, अनीता, भावना, चम्पा देवी, सुरेखा आदि मौजूद रहे।