हरिद्वार पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने केदारनाथ में गर्भ गृह के वीडियो वायरल होने पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। यहां पहुंचे सीएम हरीश रावत ने कहा है कि केदारनाथ मंदिर में गर्भ ग्रह के वीडियो जिस तरह वायरल हुए हैं… राज्य सरकार को इसका जवाब देना चाहिए …आपको बता दें कि केदारनाथ मंदिर मैं गर्भ ग्रह की कई वीडियो वायरल हुई …जिनमें वहां की दीवारों पर की गई सोने की पालिश करते हुए दिखाया गया था.. यही नहीं गर्भ ग्रह के अंदर से महिला द्वारा नोट उड़ाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं… लिहाजा पूरे घटनाक्रम की जांच होनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसे उत्तराखंड के लिए शर्मनाक बताया है और मामले में बड़ी कार्रवाई की मांग भी की है। हरिद्वार में पत्रकारों से बात करते हुए साधु-संतों द्वारा लगाए गए स्थानीय विधायक मदन कौशिक पर आरोपों की भी जांच की मांग की है। हरीश रावत ने कहा है कि लव जिहाद जैसी घटनाओं ने उत्तराखंड का बड़ा अपमान किया है और लव जिहाद, लैंड जिहाद जैसे शब्द केवल भाजपा की डिक्शनरी के शब्द है.. इनका कांग्रेस से कोई नाता नहीं है… हरदा ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि वहां की नीतियां सेठ वाली है,…, लिहाजा मोदी को फूंक फूंक कर कदम रखना होगा।
2023-06-20