पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली

पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली। बैठक में सांसद निशंक ने जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जल जीवन मिशन, पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग समेत तमाम विभागों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। सांसद निशंक ने पेयजल से संबंधित योजनाओं में गड़बड़ी रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन करने की बात कही। इसके साथ ही सांसद निशंक ने कहा कि हर की पौड़ी क्षेत्र के सौंदर्यकरण में जिन लोगों ने भी घोटाला किया है उन्हे बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा और ऐसे लोगों को पानी के नीचे से निकालकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।