मोतीचूर राजा जी टाइगर रिज़र्व के गेट सैलानियों के लिए खुले

पांच महीनों के बंदी के बाद आज राजाजी टाइगर रिजर्व के सभी पर्यटक गेट पर्यटकों के लिए खोल दिये गये है।

प्रत्येक वर्ष मानसून सीजन में राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि के लिए बंद कर दिया जाता है।

आज से टाइगर रिजर्व के चीला, मोतीचूर, रानीपुर, मोहड़ ओर आशारोड़ी रेंज के पर्यटक गेटों से प्रवेश कर वन्यजीवों का दीदार कर सकते हैं। शुक्रवार सुबह मोतीचूर रेंज पहुंचे वार्डन हरीश नेगी व रेंज अधिकारी महेश प्रसाद सेमवाल ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर पार्क के गेट खोले। राजाजी पार्क मोतीचूर रेंजर महेश प्रसाद सेमवाल ने बताया कि इस बार जंगल सफारी करने वाले सभी गाइड विशेष ड्रेस में नजर आएंगे जिससे कि उनकी अलग से पहचान हो सके।