वैश्य बंधु समाज, मध्य हरिद्वार का 37 वें वार्षिकोत्सव पर भव्य भजन संध्या एवं होली मिलन समारोह का आयोजन जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में बड़ी धूमधाम के साथ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व मेयर मे और नगर निगम रुड़की, अतिथि श्री दिलीप अग्रवाल, पराग गुप्ता, संजीव अग्रवाल मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक लक्सर एवं वैश्य रत्न संजय गुप्ता द्वारा की गई। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत कार्यकारिणी के पदाधिकारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि भजन संध्या हेतु विश्व विख्यात भजन गायक श्री शीतल पांडे जी ने अपने संगीतमयी भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या में उपस्थित समाज के श्रद्धालु गण मंत्रमुग्ध होकर नृत्य करने लगे। श्री शीतल पांडे के मुख्य भजन “राम के थे राम के हैं हम राम के रहेंगे” और महाराजा श्री अग्रसेन पर विशेष भजन प्रथम बार प्रस्तुत किया गया “अग्रसेन के वंशज हैं हम आगे बढ़ते जाएंगे”।तीन घंटे से अधिक समय तक चले कार्यक्रम में